उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जीत का जश्न मनाया और होली खेेली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में इतिहास रचते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सभी नौ सीटों पर जीत हासिल की है. जिले में पहली बार बीजेपी सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है. जबकि जिले में 2017 के मोदी लहर में भी पार्टी आठ सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. फिलहाल गोरखपुर की जनता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ी जीत का तोरफा देने के साथ ही जिले की अन्य सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों को जिताया है और वहीं विपक्षी दलों को बाहर कर दिया है.
गोरखपुर में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. खासतौर से चिल्लूपार में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. यहां पर 2017 में जीते एसपी के मौजूदा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी भी इस बार बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी से शिकस्त मिली है. हालांकि इससे पहले कभी नहीं हुआ कि राज्य की सत्ताधारी गोरखपुर में सभी सीटों पर जीती हो. इसके साथ ही सहजनवा, खजानी और चौरी चौरा में बीजेपी ने नए चेहरों पर दांव लगाया था और उसके सभी प्रत्याशी जीते हैं हैं. इसके साथ ही सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की है और उन्होंने एसपी की प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 103390 मतों से हराया.
बीजेपी ने मारी सभी सीटों पर बाजी
फिलहाल ग्रामीण विधानसभा सीट के अलावा बाकी सभी सीटें पर बीजेपी ने बाजी मारी है. चौरीचौरा से बीजेपी के सरवन निषाद हों या कैंपियरगंज के फतेह बहादुर सिंह, खजनी के श्री राम चौहान हों या बांसगांव से डॉ विमलेश. या फिर चिल्लूपार सीट से राजेश त्रिपाठी हों या सहजनवा के प्रदीप शुक्ला. इन सभी उम्मीदवारों ने विधानसभा में अपनी सीटों पर बढ़त बनाए रखी और अंत में ये सियासी जंग जीतने में कामयाब रहे.