अखिलेश यादव ने ईवीएम पर निगरानी रखने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया है. अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्रों पर ईवीएम पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया .

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ईवीएम पर निगरानी रखने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया है. अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्रों पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया था. नेताओं की 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट लगाई गई थी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद.‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.’
एसपी ने लगाया आरोप
गोरखपुर ग्रामीण में 1 लाख 32 हज़ार वोटों की गिनती हो चुकी है, जबकि ग़ाज़ीपुर में मात्र 16 हज़ार वोट ही अब तक गिने गए है। सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।
चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठा रही है समाजवादी पार्टी
दो दिन पहले ही ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. वाराणसी में एसपी कार्यकर्ताओं ने सरकारी वाहनों में ईवीएम मिलने के बाद जमकर हंगामा किया था. इसके साथ ही राज्य में मतदान के दौरान भी पार्टी ने चुनाव आयोग को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे. हालांकि आयोग ने एसपी के सभी आरोपों को खारिज किया था.
राज्य में एसपी ने कई दलों के साथ किया है गठबंधन
राज्य में समाजवादी पार्टी ने कई सियासी दलों के साथ गठबंधन किया है. राज्य में एसपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल और पूर्वांचल में सुभासपा, अपना दल (कामेरावादी) के साथ के साथ ही एक दर्जन छोटे दलों से करार किया है. लेकिन रूझानों में एसपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.