अब भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र में शराब नहीं बिकेगी. श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो शहरों में शराब और मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। अफसरों ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दोनों शहरों में शराब और मीट की दुकानें बंद करा दीं। अधिकारियों का इस पर कहना है कि ये दोनों आध्यात्मिक शहर हैं। ऐसे में यहां शराब बेचने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कार्रवाई
योगी सरकार ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले मथुरा नगर निगम के 22 वार्डों में शराब की दुकानों पर बैन लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस परिधि में 37 दुकानों पर शराब, बीयर और भांग की बिक्री पूरी तरह बंद करा दी गई है। बता दें कि पिछले साल 10 सितम्बर को सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की थी। हालांकि आधिकारिक आदेश न होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
अयोध्या में भी की गई कार्रवाई
अयोध्या में भी योगी सरकार ने शराब और मांसाहार की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अयोध्या में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शराब की दुकानें बंद कराने का ऐलान किया था। सरकार का इस पर कहना है कि इन दोनों आध्यात्मिक शहरों में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में जनभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन मंदिर का निर्माण ने दूसरे चरण में प्रवेश किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीएम योगी ने विधिवत तरीके से गर्भगृह की पहली शिला रखी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत जिस राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को बेहद खुशी मिली होगी, गर्भगृह का पहला पत्थर रखा जा चुका है। आज से शिलाओं के रखने का काम और भी तेजी से शुरू हो जाएगा, अब वो दिन दूर नहीं, जब अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर कहलाएगा।