
मध्य प्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ में गुरुवार सुबह 4 बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी से मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. ये झटके इंदौर से 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए हैं. जिस समय भूकंप आया उस समय अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन धरती के दहलते ही लोगों की नींद खुल गई और दहशत के कारण कुछ लोग घरों के बाहर निकल आये.
मालूम हो कि करीब 24 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. ये भूकंप के झटके बुधवार सुबह करीब 9:58 बजे महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र बिंदु सात किलोमीटर नीचे की गहराई में था.
गुजरात के कच्छ में भी भूकंप के झटके
गौरतलब है कि गुजरात के कच्छ जिले में भी बुधवार दोपहर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जिला प्रशासन अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार भचाऊ के पास दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केन्द्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में 12 किलोमीटर की गहराई में बताया गया था.
बता दें कि इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. इस भूकंप से बहुत से लोग बेघर हो गए थे. इस बार फिर कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन गनीमत रही कि यहां किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.