गुणतिलक जनवरी, 2022 तक श्रीलंकन एयरलाइंस के सीईओ के रूप में काम किया है. इसके पहले वह टीएएजी अंगोला एयरलाइंस के सीएफओ भी रह चुके हैं.

जेट एयरवेज के प्रमोटर जालान कलरॉक कंसोर्टियम ने विपुला गुणतिलक को एयरलाइन का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. जनवरी 2022 तक श्रीलंकाई एयरलाइंस के पूर्व सीईओ गुणतिलक 1 मार्च से जेट एयरवेज में भूमिका निभाएंगे. उन्हें बंद पड़ी एयरलाइन को फिर से चालू करने का काम सौंपा गया है. श्रीलंकाई एयरलाइंस में शामिल होने से पहले गुणतिलक अमीरात प्रबंधन के तहत नवंबर 2015 से जुलाई 2018 तक टीएएजी अंगोला एयरलाइंस के सीएफओ और बोर्ड सदस्य थे. उन्होंने अंगोला के घाटे में चल रहे नेशनल कैरियर को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.आपको बता दें कि जेट एयरवेज फिर से अपना परिचालन शुरू करने की तैयारियों में लगी हुई है. कर्ज बोझ बढ़ने के बाद उसे अपना परिचालन बंद करना पड़ा था जिसके बाद जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने उसे नया जीवन दिया है. गुणतिलक को एक टर्नअराउंट स्पेशियलिस्ट और एक एविएशन एक्सपर्ट के रूप में माना जाता है. 2018 में श्रीलंकाई एयरलाइंस के पुनर्गठन के लिए गुनाटिलेका को जिम्मेदारी दी गई थी और वो दो साल से भी कम समय तक एयलाइन के सीईओ रहे.
श्रीलंकाई एयरलाइंस को लाये प्रॉफिट में
जेट एयरवेज द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अप्रैल 2019 में श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों और 2020 में वैश्विक महामारी के बावजूद एयरलाइन ने 2019-20 के लिए सकारात्मक EBITDA और नकदी प्रवाह दर्ज किया.
जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम के अंग और जेट एयरवेज की निगरानी समिति के सदस्य अंकित जालान ने कहा, हम विपुल को अपनी युवा एवं उत्साही टीम में स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं. वह विमानन क्षेत्र के जानकार हैं और इस उद्योग में उन्हें कायापलट करने वाले शख्स के तौर पर देखा जाता है.
बढ़ते घाटे की वजह से बंद करना पड़ा था संचालन
बता दें कि बढ़ते घाटे की वजह से जेट एयरवेज को अप्रैल 2019 में अपनी सभी फ्लाइट्स का संचालन बंद करना पड़ा था. गौरतलब है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस साल जून में जेट एयरवेज के लिए जालान कालरॉक कंसोर्टियम की समाधान योजना को मंजूरी दी थी. दो साल पहले कंपनी के दिवाला समाधान के लिए कार्यवाही शुरू हुई थी.
जेट के पास 700 मार्गों पर 180 विमानों का बेड़ा था. जबकि 3,200 कर्मचारी थे. इनमें 240 पायलट, 110 इंजीनियर और 650 चालक दल के सदस्य थे. कंसोर्टियम ने 30 विमानों के साथ जेट एयरवेज को पूरी तरह से सर्विस एयरलाइंस के तौर पर पुन: स्थापित करने की योजना दी है.
गुणतिलक ने 1992 में कोलंबो विश्वविद्यालय से एमबीए किया. जेट एयरवेज में गुणतिलक की नियुक्ति टाटा संस द्वारा एअर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में इल्कर आयजी को नियुक्त किए जाने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है.