अगर आपको भी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हटाना नहीं आता है तो हम आपको सिंपल प्रोसेस बता रहे हैं. आइए जानते हैं एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स कैसे पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं.

आजकल पीडीएफ फाइल्स का इस्तेमाल पहले से ज्यादा किया जाने लगा है. इसमें लोगों की इंपोर्टेंट इन्फोर्मेशंस होती हैं, इसीलिए इसे पासवर्ड लगाकर प्रोटेक्ट किया जाता है. लेकिन कई बार ये परेशानी का सबब भी बन जाती है, क्योंकि हर बार फाइल ओपन करने के लिए पासवर्ड लगाना पड़ता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि पीडीएफ से पासवर्ड कैसे हटा सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे हटा सकते हैं पीडीएफ से पासवर्ड
पीडीएफ से पासवर्ड हटाने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर पीडीएफ फाइल खोलें.
अब इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड एंटर करें.
अब यहां राइट साइड में टॉप पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद शेयर पर क्लिक करने के बाद प्रिंट को सलेक्ट करें और डेस्टिनेशन में पीडीएफ के रूप में सहेजें पर क्लिक करके सहेजें कर दें.
अब यहां आपकी पीडीएफ फाइल बिना पासवर्ड के सेव हो जाएगी.
आईफोन यूजर्स ऐसे हटा सकते हैं पीडीएफ से पासवर्ड
अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन में ऐप स्टोर से पीडीएफ विशेषज्ञ ऐप डाउनलोड करना होगा.
अब ऐप के मीनू में जाएं औऱ फ़ाइलें फ़ोल्डर में जाकर उस पीडीएफ फाइल को सलेक्ट करें जिसका आपको पासवर्ड हटाना हैं.
अब फाइल को खोलने के लिए Open It पर क्लिक करके पासवर्ड एंटर करें और फाइल को अनलॉक करें.
अब राइट साइड में टॉप पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपको यहां पासवर्ड बदलें ऑप्शन को दिखेगा, इसे सलेक्ट करके पासवर्ड हटाएं पर क्लिक कर दें.
इतना करने के बाद आपकी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हट जाएगा.