फरहान और शिबानी की शादी की रस्मों के दौरान ढेरों तस्वीरें और फोटोज वायरल हो रही हैं. इस दौरान हल्दी और मेहंदी सेरमनी से कई तस्वीरें सामने आई हैं

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को लेकर खबर है कि आज यानी 19 फरवरी 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फरहान और शिबानी दोनों अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच सात फेरे लेंगे. खबरों के मुताबिक खंडाला में दोनों की शादी होगी. फरहान और शिबानी की शादी की रस्मों के दौरान ढेरों तस्वीरें और फोटोज वायरल हो रही हैं. इस दौरान हल्दी और मेहंदी सेरमनी से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में शिबानी की बहन अनूषा दांडेकर भी नजर आ रही हैं.
तो वहीं शिबानी की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती भी इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं. अनूषा और रिया दोनों संगीत की रस्म के दौरान डांस करती भी नजर आ रही हैं. शिबानी की संगीत सेरेमनी से एक वीडियो और सामने आया है जिसमें टेरेस पर पार्टी हो रही है और अनूषा दांडेकर शाहरुख खान औऱ काजोल के सुपरहिट गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ में डांस करती दिख रही हैं.
बता दें, फरहान अख्तर की मॉम हनी इरानी ने बताया था कि उनकी होने वाली बहू शिबानी दांडेकर के साथ उनके संबंध कैसे हैं. फरहान की मॉम ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शिबानी और वे आस पास ही रहते हैं. ऐसे में उनकी मुलाकात होती ही रहती है. इतना ही नहीं जब शिबानी या हनी घर से दूर होती हैं तो एक दूसरे से फोन पर या मैसेजेस पर चैट करती हैं.
हनी इरानी ने ये भी बताया था कि शिबानी और फरहान जब घर से बाहर होते हैं तो कभी भी फोन कर के कह देते हैं कि ‘बहुत तेज भूख लगी है, कुछ अच्छा खाने को बिना दो.’ ऐसे में हनी इरानी दोनों के लिए अपने हाथों से लजीज पकवान बनाती हैं.
उन्होंने ये भी बताया था कि शिबानी खाने की बहुत शौकीन हैं. ऐसे में वह हनी के हाथों का खाना खाना बहुत पसंद करती हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि शिबानी को कुकिंग नहीं आती, जो कि जरूरी भी नहीं है. हनी ईरानी ने कहा था- शिबानी को कुकिंग नहीं आती, लेकिन वह बनाने की कोशिशें करती है. यकीनन एक दिन वह खाना बनाना सीख जाएंगी. लेकिन उन्हें जरूरत नहीं है. वो जमाना नहीं है जब पूछा जाता था कि लड़की को खाना बनाना आता है..!