ट्रेलर में कई मजेदार और भौकाल वाले पल हैं. मूवी के पोस्टर में अक्षय कुमार की टैगलाइन है- मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं. यही बात फैंस ने पकड़ ली है. हर तरफ अब अक्षय कुमार को गॉडफादर कहा जा रहा है.

अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए ले आए हैं ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर. जी हां, मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर आज यानी 18 फरवरी 2022 को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देख कर अक्की फैन्स बेहद खुश हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है. इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है.
ट्रेलर के मुताबिक क्या है कहानी
फिल्म के ट्रेलर में कृति सेनन और अरशद वारसी से कहानी की शुरुआत होती है, कृति सेनन अपने दोस्त अरशद वारसी के साथ अपनी फिल्म का आइडिया शेयर करती है, तभी वह बताती है कि वह अपनी फिल्म बच्चन पांडे पर बनाएगी और फिल्म का टाइटल भी बच्चन पांडे रखेगी. ये सुनते ही अरशद कृति को ये करने से मना करते हैं. कृति के मनाना के बाद दोनों बच्चन पांडे के गढ़ पहुंचते हैं. वहीं होती है बच्चन पांडे और उसके पंटरों से कृति और अरशद की मुलाकात. इसके बाद ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की भी एंट्री होती है. वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी आती हैं. इस फिल्म में जकलीन बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं. अब कहानी में मोड़ तब आता है जब बच्चन पांडे अपनी गर्लफ्रेंड का खून कर देता है, आखिर उसने ऐसा क्यों किया? क्या बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने पहुंची कृति की जान भी है खतरे में? ये जानने के लिए तो फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का इंतजार करना होगा.
यहां देखें ट्रेलर:-
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के ढेरों पोस्टर सामने आए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. अभी ट्रेलर रिलीज से पहले भी मेकर्स ने इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया था. जैसे ही अक्षय की फिल्म का पोस्टर सामने आया था फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे. फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखते ही कह रहे हैं कि फिल्म सुपरहिट है. तो कुछ लोग इसे अभी से ब्लॉकबस्टर हिट कह रहे हैं.
ट्रेलर सामने आते ही कई लोग कमेंट सेक्शन में अंदाजे लगाते दिख रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी. फैंस का मानना है कि अक्षय की ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अक्षय के एक फैन ने लिखा- ‘हमारे अक्की भैया आ गए’, तो किसी ने लिखा- व्हॉट अ ग्रेट एंट्री अक्षय कुमार, एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुडका गॉडफादर आ गया है. तो किसी ने अक्षय की फिल्म की आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से तुलना कर कहा कि अगर अक्षय की फिल्म गंगूबाई से ज्यादा कमा ले तो भी बड़ी बात है.