
कानपुर देहात के शहबाजपुर की जनसभा में नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया लेकिन कानपुर में भी वर्चुअल सुना गया। ऐसे में पीएम के संबोधन की बीस खास बातों पर विशेष जोर रहा.
तीन तलाक कानून से हजारों मुस्लिम बहन-बेटियों के घर टूटने और तबाह होने से बचे। पांच साल में मुस्लिम बेटियों की स्थिति संवर रही। पढ़ाई में संख्या बढ़ी।
अपराधी नियंत्रित हुए तो इसका लाखों मुसलमान बेटियों को फायदा हुआ। छोटी-छोटी बात में तीन तलाक दे देते थे। उस बेटी, उनके माता-पिता के दर्द को नहीं समझते थे। बेटियों को हमने इस पीड़ा से बाहर निकाला।
माफिया को फिर से खड़े होने के लिए सपा जैसे डाक्टर की दरकार है।
2017 के पहले घोर परिवारवादी राशन घोटाला करते थे। लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीब का भोजन खा जाते थे।
अब गरीबों को राशन मिल रहा। कोरोना महामारी में भी गरीब का चूल्हा जला। गरीबों का सशक्तीकरण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डेयरी प्लांट गोबर से चलेंगे। योगी सरकार अब गोबर बेचकर कमाई का नया विकल्प देगी।
बिजली, खेती-किसानी से जुड़े कई संकल्प लिए। भाजपा की डबल इंजन सरकार सबके हित में जीजान से जुटी।
माफियावादियों ने कानपुर के उद्योग बर्बाद किए, बंदी की ओर ढकेला। हमने लोकल फार वोकल से उद्योगों को ताकत और राहत दी।
हर बहन-बेटी कह रही यूपी के लिए योगी हैं उपयोगी। घोर परिवारवादियों ने उप्र की महिलाओं, मुस्लिम समुदाय की बेटियों का दर्द नहीं समझा।
याद करिए पहले अवैध कब्जे होते थे, योगी सरकार की सख्ती से आखिरी सांसें गिन रही माफियागीरी।
मोदी-योगी ने 34 लाख घर वालों को लखपति बनाया। इनमें 12 लाख अनुसूचित जाति के हैं।
अब सबका विकास, सबका साथ केलिए जरूरी है सबका प्रयास, भाजपा और योगी सरकार।
हिंदू वोटों को किसके लिए बांटा जा रहा है और किनके लिए बांटा जा रहा है।
गायों के लिए योगी सरकार ने काफी काम किया है। बहुत सारी गोशालाएं बनवाई हैं। आगे और गति से काम होगा।
गांवों को बिजली से भी आत्मनिर्भर बनाएंगे।
गंगा किनारे जैविक खेती, कानपुर में मेट्रो, मेगा लेदर क्लस्टर, डिफेंस कारिडोर का काम तेजी से हुआ, और हो रहा।