रोहित शर्मा ने शेयर किया टीम इंडिया का माहौल,बताया कि इन खिलाड़ियों ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर की नीलामी देखी. दोनों ही खिलाड़ी 10 करोड़ से ज्यादा में बिके थे. श्रेयस अय्यर के लिए बोली लगाने वाली टीमों में दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल थी जिसके कप्तान पंत भी वहीं मौजूद थे

आईपीएल 2022 के ऑक्शन का पहला दिन कई खिलाड़ियों के लिए खुशी का मौका लाया वहीं कुछ के लिए यह काफी चिंताजनक साबित हुआ है. ऑक्शन में जैसे-जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगती गई खिलाड़ियों को दिल की धड़कनें भी बढ़ती गई. रिटेन हो चुके खिलाड़ियों के अलावा यह ऑक्शन बाकी सभी भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी अहम था और इसका असर टीम इंडिया के सितारों पर भी दिखाई दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी झलक भी दिखाई.
भारतीय टीम फिलहाल अहमदाबाद में है जहां उसे वनडे सीरीज के बाद अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हालांकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सितारे ऑक्शन देखते हुए दिखाई दिए जिसकी तस्वीर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने शेयर की. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
रोहित शर्मा ने शेयर किया टीम इंडिया का माहौल
रोहित शर्मा ने होटल के कमरे की तस्वीर शेयर की है जिसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत नजर आए. जहां इशान किशन, शार्दुल ठाकुर और इशान किशन हंसते हुए दिखाई दिए वहीं युजवेंद्र चहल के चेहरे पर शिकंज दिखाई दे रही थी. इस इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ परेशान और कुछ हंसते हुए चेहरे’.
रिटेन किए हुए खिलाड़ियों को मिली राहत
होटेल से जाने के बाद टीम बस में भी बड़ी रकम में बिके खिलाड़ियों को बधाई दी गईं वहीं बचे हुए खिलाड़ी फोन पर ऑक्शन में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी रहे जिनपर इस ऑक्शन का दबाव नहीं था क्योंकि उन्हें पहले ही उनकी टीमों ने रिटेन कर लिया है. हालांकि वह यह देखने के लिए जरूर बेताब थे कि किन खिलाड़ियों को उनकी टीम चुनती है