कांग्रेस ने अमेठी सीट से आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है. जबकि प्रियंका यादव को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और इस लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने अमेठी सीट से आशीष शुक्ला को मैदान में उतारा है. जबकि प्रियंका यादव को घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए 18 प्रत्याशियों के साथ ही छटे चरण के लिए नौ प्रत्याशियों और सातवें चरण के लिए एक प्रत्याशी को आज की लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस ने महिलाओं पर दांव खेला है.
राज्य में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने इस बार महिलाओं को पर दांव खेला है. अपनी रणनीति के तहत पार्टी 40 महिलाओं को उत्तर प्रदेश में टिकट दे रही है. लिहाजा नई लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में कांग्रेस ने 10 महिलाओं को टिकट दिया है.
जानिए किसे कहां से मिला टिकट
अमेठी- आशीष शुक्ला
इसौली- बीएम यादव
कुंडा- योगेश यादव
विश्वनाथगंज- प्रशांत सिंह
चायल- तलत अजीम
सोरांव- मनोज पासी
फूलपुर- सिद्धनाथ मौर्य
हांडिया- रीना देवी बिंद
मेजा- माधवी राय
करछना- रिंकी सुनील पटेल
इलाहाबाद पूर्व- तस्लीमुद्दीन
कोरांव- रामकृपाल कोल
कटेहरी- निशात फातिमा
बलहा- किरण भारती
महषी- राजेश तिवारी
तरबगंज- त्वरिता सिंह
मानकपुर- संतोष कुमार
गौरा- रामप्रताप सिंह
कपिलवस्तु- देवेंद्र सिंह गुड्डू
कैंपिरयरगंज- सुरेद्र निषाद
सहजनवां- मनोज यादव
चौरा चौरी- जितेंद्र पांडेय
बांसगांव- पूनम आजाद
चिल्लूपार- सोनिया शुक्ला
खड्डा- धनंजय सिंह पहलवान
पडरौना- मो. जहीरुद्दीन
फाजिलनगर- सुनील मनोज सिंह
घोसी- प्रियंका यादव