रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 22,444 नए मामले सामने आए थे. राज्य में आज संक्रमण के मामलों में रविवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 91 ओमिक्रॉन के केस भी दर्ज किए गए हैं.

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 5,140 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 39 लोगों की मौत हुई है. रविवार के मुकाबले राज्य में आज नए मामलों में 7,304 की कमी दर्ज की गई है. वहीं सिर्फ मुंबई में संक्रमण की वजह से 26 लोगों की जान गई है. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि राज्य में कुल केसलोड 77,21,109 हो गया है, वहीं मरने वालों की कुल संख्या 1,42,611 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण से 35,453 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 73,67,259 हो गया है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 2,07,350 सक्रिय मामले हैं. राहत भरी बात ये है कि एक दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. पिछले चौबीस घंटों में 15,140 नए मामले सामने आए हैं, जब कि 35,453 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं.
ओमिक्रॉन के 91 नए मामले दर्ज
बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 22,444 नए मामले सामने आए थे. राज्य में आज संक्रमण के मामलों में रविवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 91 ओमिक्रॉन के केस भी आज दर्ज किए गए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 3,221 पहुंच गई है, इनमें 1,682 मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. नागपुर में ओमिक्रॉन के 18, औरंगाबाद, रायगढ़ और नवी मुंबई से 11-11, मुंबई और ठाणे में 8-8, सिंधुदुर्ग और सतारा में 5-5, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़ में 4-4 नए मामले सामने आए हैं.
होम आइसोलेशन में 11,74,825 मरीज
वहीं पुणे शहर और यवतमाल और पुणे ग्रामीण में नए वेरिएंट का एक-एक केस दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कुल मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है. संक्रमण से रिकवरी दर 95.42 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 11.94 फीसदी है. महाराष्ट्र में फिलहाल 11,74,825 मरीज होम आइसोलेशन में हैं वहीं 2,798 मरीज क्वारंटीन सेंटर्स में भर्ती हैं.पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,26,761 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक राज्य में कुल टेस्ट की संख्या 7,46,29,449 हो गई है.