वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच को जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान पर इसकी झलक कई बार दे चुके हैं. हार और हो या जीत, विंडीज के खिलाड़ियों का रिएक्शन अधिकतर समय एक जैसा रहता है. मैदान पर डांस करना हो या हंसी मजाक करना, इसमें विंडीज के खिलाड़ी सबसे आगे रहते हैं. इस बार विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने अपना खास अंदाज दिखाया है. मैच जीतने के बाद पोलार्ड ने अपने अलग टैलेंट दिखाया. वेस्टइंडीज ने 30 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की और इस जीत के बाद पोलार्ड को एक नया रूप देखने को मिला.
पोलार्ड मैच जीतने के बाद जब प्रेजेंटेशन सैरेमनी में बात करने आए तो उन्होंने माइक पर आकर अचानक से गाना शुरू कर दिया. प्रजेंटर उनसे सवाल कर रहे थे लेकिन पोलार्ड थे कि वह गाना गाने में व्यस्त थे. पोलार्ड की इस हरकत के बाद प्रेंजटर भी हंसने लगे. विंडीज क्रिकेट ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.
ऐसा रहा मैच
पांचवां और आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को इस टी20 सीरीज में 3-2 से हरा दिया. आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने कमाल किया और चार गेंदों पर चार लगातार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत की इबारत लिखी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम 162 रनों पर ही ढेर हो गई. होल्डर ने आखिरी ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने क्रिस जॉर्डन, सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद, साकिब महमूद को आउट किया. होल्डर ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए.
वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान पोलार्ड ने नाबाद 41 रन बनाए थे. उनके अलावा रोवमैन पावेल ने 35 रनों का योगदान दिया था. इंग्लैंड के लिए जेम्स विंसे ने 55 रनों की पारी खेली. बिलिंग्स ने 41 रन बनाए.
भारत का दौरा करेगी विंडीज
वेस्टइंडीज टीम को फरवरी में भारत का दौरा करना है जहां उसे तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. वहीं टी20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी, 18 फरवरी और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.