पंजाब के जलांधर में आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बात की। इस दौरान केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग से चुनाव में समर्थन भी मांगा।

दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब में पार्टी को जिताने के लिए पूरा जोर लगाते हुए दिख रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आप के एक प्रचार अभियान में शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि वो खुद बनिया हैं, लेकिन दिल्ली के व्यापारी उन्हें वोट नहीं देते थे।
पंजाब के जलांधर में एक व्यापारियों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कही हैं। केजरीवाल इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर से अपनी जाति बताने लगे। उन्होंने कहा- “दिल्ली के अंदर व्यापारी वर्ग को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था, कहते थे, व्यापारी तो सारे के सारे बीजेपी के हैं। मैं खुद बनिया हूं, लेकिन दिल्ली के बनिये कभी वोट नहीं देते थे मेरे को, अब देने लगे हैं। क्योंकि पांच साल में हमने लोगों का दिल जीता है। हमने लोगों को डराया नहीं है।
इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोग, दिल्ली में किसी से पूछ लें, अगर दिल्ली वाले कहें कि हमने अच्छा काम किया है तो आप को वोट देना वर्ना मत देना। दिल्ली के सीएम ने कहा- “पहले दिल्ली के किसी व्यापारी से फोन करके पूछ लेना, केजरीवाल पैसे लेता है क्या, किसी मंत्री को पैसे दिया क्या, किसी एमएलए को पैसे दिया क्या? अगर वो कहे कि पैसे दिए केजरीवाल को दिए या मंत्री को दिए.मेरे को वोट मत देना।
उन्होंने इसी पर बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा- “क्या यही बात बीजेपी – कांग्रेस कह सकती हैं कि अगर उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश में अच्छा काम नहीं किया तो वोट मत देना?
बता दें कि पंजाब चुनाव को लेकर हुए कई सर्वे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को टक्कर देती दिख रही है। आप ने अपने सांसद भगवंत मान को सीएम फेस घोषित किया है, जो उसे चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को रिजल्ट आएगा।