विक्टोरिया प्रीमियर लीग में कैम्बरवेल के ओपनर क्रिस थ्यूलिस ने दोहरा शतक ठोका, पारी में लगाई 44 बाउंड्री.

में अकसर रनों की बारिश देखी जाती है, जहां बल्लेबाज विरोधी टीम की ऐसी धुनाई करता है कि दुनिया देखती रह जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रेलिया में चल रही विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में, जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस थ्यूलिस ने महज 72 गेंदों में 237 रन ठोक डाले. अपने दोहरे शतक में थ्यूलिस ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पारी में कुल 44 बाउंड्री जड़ डाली. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि थ्यूलिस ने अपने दोहरे शतक के दौरान 24 छक्के और 20 चौके लगाए. मतलब थ्यूलिस ने 237 में से 224 रन छक्के चौकों से ही बना डाले.
विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट के इस मैच में कैम्बरवेल मैगपाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ओपनर क्रिस थ्यूलिस ने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए. विरोधी टीम पर थ्यूलिस ने छक्के-चौकों की बौछार सी कर दी. ऐसा नहीं है कि थ्यूलिस ने हिटिंग की हो. इस पारी की खास बात यही रही कि थ्यूलिस ने सारे क्रिकेटिंग शॉट्स ही खेले. थ्यूलिस की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर कैम्बरवेल ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 441 रन बनाए. जवाब में विरोधी टीम निर्धारित 50 ओवर में 203 रन ही बना सकी. मतलब विरोधी टीम किंग्सटन की पूरी टीम थ्यूलिस के स्कोर को ही पार नहीं कर पाई.
थ्यूलिस का कैच छूटने का भी वीडियो वायरल
क्रिस थ्यूलिस की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है लेकिन इस बल्लेबाज का कैच छूटना फैंस को अलग ही खुशी दे रहा है. दरअसल जब थ्यूलिस 236 के स्कोर पर थे तो किंग्सटन के गेंदबाज ने उन्हें स्लोअर गेंद पर फंसा लिया. थ्यूलिस हवा में शॉट खेल बैठे लेकिन फील्डर ने आसान कैच टपका दिया. इसके बाद गेंदबाज ने जिस तरह का रिएक्शन दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक क्रिस थ्यूलिस ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग में एक खास मुकाम हासिल किया है. बता दें थ्यूलिस इस लीग में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं. थ्यूलिस से पहले मॉर्गन परसन क्लार्क ने 2015-16 में इसी टूर्नामेंट में 254 रनों की पारी खेली थी. बता दें थ्यूलिस का विक्टोरिया प्रीमियर लीग में 114.33 का औसत है. गजब की बात ये है कि थ्यूलिस ने अपनी टीम के लिए 8 में से 3 ही मैच खेले हैं.