बताया जा रहा है कि अर्जुन कपूर पिछले कई दिन से मलाइका से मिलने नहीं आए हैं. दोनों ने साथ में कोई पार्टी नहीं की है. जिसके बाद से माना जा रहा है कि ये जोड़ी ब्रेकअप के बुरे दौर से गुजर रही है.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों अक्सर आउटिंग, डिनर और पार्टी के लिए जाते हुए स्पॉट किए जाते रहे हैं. इतना ही नहीं ये कपल एक दूसरे के फैमली फंक्शन में भी इन्वॉल्व होते हैं. जहां अक्सर दोनों के जल्द शादी करने के खबर आए दिन चर्चा में रहती है वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबर सनसनी मचा रही है, जो उनके फैंस का दिल तोड़ देगी. बॉलीवुडलाइफ की खबर है कि मलाइका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि मलाइका लगतार पिछले 48 घंटों से अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और वो इंस्टा स्टोरीज डाल रही हैं.
मलाइका ने खुद को किया घर में कैद?
रिपोर्ट्स के मानें तो अर्जुन और मलाइका ने अब अपने रास्ते अलग करते हुए इस रिश्ते को खत्म कर दिया है. दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने तो नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है इस फैसले से मलाइका इस कदर गम में हैं कि पिछले 6 दिन से वो अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं. बताया जा रहा है अर्जुन इस बीच अपनी बहन रिया कपूर के घर एक डिनर पार्टी अटेंड करने गए थे जिसमें न तो मलाइका मौजूद रहीं, न अर्जुन मलाइका से मिलने उनके घर गए. जबकि रिया और मलाइका का घर आसपास है. रिर्पोट के अनुसार दोनों के बीच पिछले 7 दिनों से कोई मुलाकात नहीं हुई हैं.
नए साल से पहले एन्जॉय किया था वैकेशन
वैसे तो नए साल के शुरू होने से पहले ही ये जोड़ी एक लंबे वैकेशन से लौटी है. दोनों ने इस रोमांटिक वैकेशन की खूब पिक्चर्स और स्टोरीज अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थीं जो फैंस को काफी पसंद भी आई थीं. पिछले साल 1 जनवरी को मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को सबके सामने ऑफिशियल कर दिया था. मलाइका ने एक पिक्चर के साथ पोस्ट लिखते हुए कहा, “यह एक नई सुबह है, यह एक नया दिन है, यह एक नया साल है. 2021