प्रतीक सहजपाल को लेकर यह कहा गया कि उन्होंने पिछले एपिसोड में रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी की, साथ ही उनके बताए रूल्स को भी अनदेखा किया। लेकिन अब इन सब मामलों पर खुद प्रतीक ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया कि वह रोहित सर से गलत व्यवहार नहीं कर रहे थे।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के जरिए लगातार टीवी पर धमाल मचा रहा है। रोहित शेट्टी के शो में इस बार शिवांगी जोशी, प्रतीक सहजपाल, रुबीना दिलाइक, सृति झा, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, कनिका मान और अनेरी वजानी जैसे सितारे बतौर कंटेस्टंट नजर आए। बीते सप्ताह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में सभी कंटेस्टेंट ने अच्छी परफॉर्मेंस दी, लेकिन इनमें से प्रतीक सहजपाल फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की बात न मानने के लिए चर्चा में आ गए।
इतना ही नहीं, प्रतीक सहजपाल को लेकर यह भी कहा गया कि उन्होंने पिछले एपिसोड में रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी की, साथ ही उनके बताए रूल्स को भी अनदेखा किया। इस बात को लेकर अब खुद प्रतीक सहजपाल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने न केवल उनके खिलाफ फैल रही इस तरह की खबरों पर नाराजगी जाहिर की, बल्कि बताया कि उनकी बातों को इस तरह से दिखाया गया था कि किसी को भी यह महसूस हो जाता कि वह रोहित शेट्टी से बदतमीजी कर रहे हैं।