टॉलीवूड सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की अगली फिल्म का धांसू ऐलान हो चुका है। विक्रम स्टार सूर्या शिवकुमार जल्दी ही निर्देशक बाला के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। देखें फर्स्ट लुक पोस्टर

साउथ सिनेमा के एक्टर सूर्या शिवकुमार को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी छाए रहते हैं। हाल ही में वो कमल हासने की फिल्म ‘विक्रम’ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने रोलेक्स का सिर्फ 5 का किरदार निभाया था। इस रोल को फैंस ने इतना पसंद किया जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी पहले से गई गुना ज्यादा बढ़ गई। वहीं अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है।
दरअसल, पता चला है कि सूर्या शिवकुमार के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। सूर्या शिवकुमार को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा थी कि वो डायरेक्टर बाला के साथ हाथ मिलाने वाले हैं और अब बाला के 56वें बर्थडे पर इसका ऐलान हो गया है। इस मौके पर मेकर्स ने अगली फिल्म से एक्टर सूर्या का फर्स्ट लुक पोस्टर और फिल्म का टाइटल जारी किया है जो कि सोशल मीडिया पर छा रहा है।
निर्देशक बाला की फिल्म से तहलका मचाएंगे सूर्या
सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार को लेकर काफी लंबे वक्त से चर्चा थी कि वो निर्देशक बाला के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। निर्देशक बाला के 56वें बर्थडे पर इसका मेगा ऐलान भी हो गया है। इस मौके पर मेकर्स ने निर्देशक बाला की अगली फिल्म से एक्टर सूर्या का फर्स्ट लुक पोस्टर और फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया है। सूर्या शिवकुमार की इस फिल्म का नाम वनंगान है। निर्देशक बाला के बर्थडे पर सूर्या की अगली फिल्म के का पोस्टर आप यहां देख सकते हैं।
इन फिल्मों में बिजी हैं सूर्या शिवकुमार
सूर्या शिवकुमार ने हाल ही में जय भीम, सोरारई पोट्टरू और विक्रम जैसी सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही एक्टर की पॉपुलैरिटी में भी खासा इजाफा हुआ है। जल्दी ही फिल्म स्टार कई और दिलचस्प फिल्में लेकर सिनेमाघर पहुंचने की तैयारी में हैं। तमिल निर्देशक बाला की वनंगान के अलावा एक्टर एक बार फिर निर्देशक लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर के हाथ निर्देशक मारी सेल्वराज की एक अनाम फिल्म और वेंकट प्रभु की पार्टी भी उनके लाइनअप में हैं। तो क्या आप सूर्या की इन फिल्मों के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।