ग्लोबल मार्केट से मिले दमदार संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले. कारोबरी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 266.44 अंक की तेजी के साथ 53,501 पर खुला.

बीएसई व एनएसई में कल की तुलना में गुरुवार को शुरुआती तेजी देखी गई। आज आईटी और ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों के दमदार प्रदर्शन से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा। गुरुवार सुबह
सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,973 पर और एनएसई का निफ्टी 39 अंकों की बढ़त बनाकर 15,452 पर खुला। इसके बाद चंद मिनटों में यह 300 अंक तक चढ़ गया। घरेलू खरीददारी से करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी के साथ 52,147 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 15,513 पर पहुंच गया।
बुधवार को बाजार में आई भारी गिरावट से बाजार में आज भी गिरावट का अनुमान था, लेकिन घरेलू निवेशक शुरुआती सत्र में बाजी पलटते दिखाई दिए। विश्व बाजार के भी कमजोर संकेतों से सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में भारी मुनाफावसूली से गिरावट की आशंका थी, मगर आरंभिक कामकाज में इसके विपरीत माहौल नजर आ रहा है।
एयरटेल के नेतृत्व में कई कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया। आज निवेशकों ने शुरुआत से ही एयरटेल, विप्रो, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एमएंडएम, डॉ. रेड्डी लैब, हीरो मोटरकॉर्प, बजाज आटो आदि के शेयरों में जमकर खरीदी की। उधर, अपोलो हॉस्पिटल्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन, एसबीआई लाइफ इंश्यूरेंस, रिलायंस, एचडीएफसी, कोटक बैंक में बिकवाली का जोर रहा। इससे इनके शेयर दबाव में आ गए।
सोमवार और मंगलवार को कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 709 अंक लुढ़कर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225.50 अंक गिरा था। निफ्टी 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था तो सेंसेक्स 709.54 अंक गिरकर 51,822.53 अंक पर बंद हुआ था
टॉप गेनर्स और टॉप गेनर्स और लूजर्स
प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और यूपीएल। ब्रिटानिया, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, डिविस्लैब और हीरो मोटो को रहे.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
दूसरी तरफ ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहा लेकिन एशियाई बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया. डाओ फ्यूचर्स में 100 अंक की मजबूती आई. साउथ कोरिया में महंगाई ने 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह 6 प्रतिशत पर चली गई है.
सोमवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले सोमवार को तीन दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 326.84 अंक की तेजी के साथ 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 83 अंक चढ़कर 15,835.35 के स्तर पर पहुंच गया