श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ महज 6 के स्कोर पर रन आउट हो गए, जिसके बाद बीच मैदान उनका गुस्सा फूट पड़ा.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 233 रन बना लिए हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन की लीड हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ महज 6 के स्कोर पर रन आउट हो गए. स्मिथ जिस तरह आउट हुए, उससे वह काफी नाखुश दिखे. उन्होंने मैदान पर ही साथी खिलाड़ी को जमकर सुना दिया.
वापस दौड़ पड़े उस्मान ख्वाजा, स्मिथ हुए रन आउट
दरअसल पारी के 19.1 ओवर में स्मिथ ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन उस्मान ख्वाजा ने आगे बढ़ने के बाद वापस लौटने का फैसला लिया. ख्वाजा को ऐसा करते देख स्मिथ भी वापस दौड़ने लगे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. रन आउट होने के बाद स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा से पूछा कि वो वापस क्यों लौटे. इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 212 रन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 212 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली, जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से नाथन लियोन ने 5, जबकि मिचेल स्वैपसन ने 3 विकेट झटके.
उस्मान ख्वाजा ने खेली 71 रन की पारी
इसके जवाब में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने बतौर सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खाते में 47 रन जुटाए. उस्मान ख्वाजा ने 71 रन की पारी खेली, जबकि वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे सेशल तक कैमरून ग्रीन 48, जबकि एलेक्स कैरी 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. विपक्षी टीम की ओर से रमेश मेंडिस ने 2, जबकि धनजंय डी सिल्वा और जैफरी ने 1-1 शिकार किया है.