प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि आगामी हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका है. कोविड-19 बहु-मंत्रालय कार्य बल के सह-अध्यक्ष वोंग ने सोमवार को कहा था कि अभी इस स्तर पर कोविड-19 सुरक्षा उपाय कड़े करने की आवश्यकता नहीं है.

सिंगापुर में मंगलवार को कोविड-19 के 11,504 नए मामले आए, जो तीन महीनों से अधिक समय में संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने लोगों को आगाह किया कि संक्रमण की ताजा लहर उम्मीद से कहीं अधिक पहले आ गयी है. उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि आगामी हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका है. कोविड-19 बहु-मंत्रालय कार्य बल के सह-अध्यक्ष वोंग ने सोमवार को कहा था कि अभी इस स्तर पर कोविड-19 सुरक्षा उपाय कड़े करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन ‘‘जरूरत पड़ने’’ पर व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने कहा कि संक्रमणके मामलों में वृद्धि ओमीक्रोन के नए उप-स्वरूप बीए.4 और बीए.5 के कारण हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को चीनी अखबार लिआन्हे जाओबाओ से कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि अगली लहर जुलाई या अगस्त के आसपास आ सकती है लेकिन अब यह यहां थोड़ी पहले आ गयी है – संभवत: जून की छुट्टियों के कारण.’’ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक संक्रमण के 14,25,171 मामलों की पुष्टि की है.
इस बीच, मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 18 माह के एक शिशु की इन्सेफेलाइटिस के साथ ही कोविड-19, श्वसन संबंधी वायरस और एंटेरोवायरस संक्रमण के कारण मौत हो गयी. सिंगापुर में कोविड-19 के कारण 12 साल तक की उम्र वाले किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला है.