गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज गुरुवार को जारी कर दी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने मौजूदा विधानसभा क्षेत्र घटलोडिया (घाटलोडिया) से ही चुनाव लड़ेंगे. गृह मंत्री हर्ष सांघवी माजुरा से चुनाव लड़ेंगे. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम से मैदान में उतारा गया है. भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी टिकट दिया गया है. वो जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया.
पहले चरण की 84 और दूसरे चरण की 76 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. भाजपा की पहली लिस्ट में प्रथम चरण के तहत एक दिसंबर को जिन 89 विधान सभा सीटों पर चुनाव होना है उसमें से 84 सीटों पर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को जिन 93 सीटों पर मतदान होना है उसमें से 76 सीटों पर यानी कुल मिलाकर भाजपा ने अपनी पहली सूची में 160 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
रिवाबा जडेजा और कांतिलाल अमृत को भी मिला टिकट
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। वहीं, मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिये नदी में कूद जाने वाले पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मोरबी में हुए हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुए थे नाम
बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार की शाम को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया था। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में कई नामों पर विचार हुआ था और कई मौजूदा विधायकों की टिकट कटने की खबर आई थी।