कहते हैं स्टार्स के राज ज्यादा छिप नहीं पाते. भले ही कितने पर्दों में छिपाने की कोशिश की जाए. अब ऐसा ही कुछ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को लेकर भी देखने को मिल रहा है. खबर है कि दोनों के बीच प्यार अब खत्म हो चुका है और नौबत तलाक तक जा पहुंची है.

सानिया मिर्जा की शादी के वक्त जितने चर्चे दुनियाभर में हुए थे अब उतने ही चर्चे उनके तलाक के भी हो रहे हैं. भले ही शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा हो लेकिन अंदरखाने से खबर है कि दोनों मन से अलग हो चुके हैं और अब जल्द ही कानूनी रूप से भी ये जोड़ा अलग हो जाएगा. वहीं कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि इनका ऑफिशियली तलाक भी हो चुका है जिसका ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
विवाद का नहीं चला पता
दोनों के बीच आखिर असल विवाद है क्या जो वो इस रिश्ते को खत्म करने पर आमादा है इसका तो पता नहीं चला है लेकिन खबर है कि शोएब सानिया को चीट कर रहे थे जिसका पता अब सानिया को चल चुका है जिसके बाद ही बात अब तलाक तक पहुंच चुकी है. हाल ही में सानिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि निजी जिंदगी में वो किसी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं.
सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और तलाक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, इसकी भनक मीडिया को किसी सूत्र से नहीं लगी थी बल्कि खुद सानिया मिर्जा की इंस्टाग्राम स्टोरी से इन अटकलों को बल मिला। इसमें उन्होंने पूछा था टूटे हुए दिल कहाँ जाते हैं? फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए लिखा था कि वो अल्लाह को ढूँढने जाते हैं।
इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया। इसके बाद सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ एक फोटो डाली। कैप्शन में लिखा – “ऐसे लम्हे, जो सबसे मुश्किल दिनों में राहत देते हैं, उससे निकल पाने की शक्ति देते हैं।”इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा और उनके बेटे की बहुत सारी तस्वीरों को देखा जा सकता है। शोएब मलिक की तस्वीर खोजने के लिए काफी नीचे स्क्रॉल करना पड़ेगा। सानिया मिर्जा ने 40 सप्ताह पहले शोएब मलिक के साथ वाली आखिरी तस्वीर पोस्ट की थी।
शोएब मलिक की पहली बीवी का नाम आयशा सिद्दीकी है। दोनों का निकाह साल 2002 में हुआ था। सानिया मिर्जा से निकाह करने से 4 दिन पहले शोएब मलिक ने आयशा से तलाक ले लिया था। तब आयशा सिद्दीकी के पिता ने भी पुलिस में शिकायत की थी। आपको बता दें कि शोएब मलिक से शादी करने से पहले सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ सगाई भी की थी। हालाँकि यह सगाई 6 महीने के भीतर टूट गई।