बीएसएफ के आंकड़ों के अनुसार इस साल की शुरूआत यानी 1 जनवरी 2022 से लेकर अबतक पंजाब सीमा से 172 बार ड्रोन से घुसपैठ की घटनाएं सामने आईं है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। घटना 8 नवंबर को रात करीब 11:25 बजे हुई। सीमा पर तैनात 136 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने गांव गंडू के पास के इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु/ड्रोन की भनभनाहट की आवाज सुनी।
घुसपैठ को विफल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए सैनिकों ने ड्रोन पर गोली चलाई और इसे मार गिराया। जब्त किया गया ड्रोन हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीएक्स है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस ने संबंधित एजेंसियों के साथ बताया कि इलाके की तलाशी शुरू कर दी गई है।
आपको बताते चले की पिछले 10 महीनों में पाकिस्तान सीमा से करीब 200 ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीएसएफ के आंकड़ों के अनुसार इस साल की शुरूआत यानी 1 जनवरी 2022 से लेकर अबतक पंजाब सीमा से 172 बार ड्रोन से घुसपैठ की घटनाएं सामने आईं है. वहीं जम्मू से सटी सीमा पर 20 से ज्यादा ऐसी घटनांंए देखी गई हैं.