बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अब्दु रोजिक अर्चना को लेकर मस्ती के मूड में हैं. अब्दु रोजिक का एक दिन पहले अर्चना से भयंकर झगड़ा हुआ था लेकिन अब अब्दु उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं

‘बिग-बॉस’ में अब्दु रोजिक नए कप्तान बन गए हैं और वो शो में अपने आपको बेहतर कप्तान साबित करने के लिए वो सब कुछ कर रहे हैं जिससे वो ये गेम जीत सके। अब्दु रोजिक शो के बेहतरीन कंटेस्टेंट हैं जो शुरू से लेकर शानदार गेम खेल रहे है। इस शो के जरिए उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है और उन्हें शो में देखने के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं। वहीं अब शो से नया वीडियो सामने आया है।
अब्दु रोजिक का वीडियो वायरल
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने ‘बिग-बॉस’ को फोन किया है। अब्दु रोजिक सबसे पहले ब्रो शिव से पूछते हैं कि वो कौन सा ड्रिंक पीएंगे इसपर शिव कहते हैं कि, ‘ऑरेंज जूस और पाइनएप्पल जूस।’ इसके बाद अब्दु रोजिक कहते हैं कि सिर्फ एक। फोन पर वो ऑडर करते हैं और घर में रह रहें सभी के लिए जूस ऑडर करते है। लेकिन इस दौरान वो अर्चना को भूल जाते हैं।
अब्दु रोजिक ने अर्चना के लिए मंगवाया ‘जहर’
अब्दु रोजिक जब फोन रख रहे होते हैं तभी शिव अर्चना से पूछते हैं कि, तुझे क्या चाहिए। फिर आगे शिव कहते हैं कि करेला का जूस, करेला का। जहर। खत्म।’ ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के लिए फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें, अब्दु रोजिक शो की जान बनें हुए हैं और उनका मस्त मौला अंदाज फैंस को उनका दीवाना बना रहा है।