टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब इन टीमों के बीच अंतिम चार की जंग शुरू होगी. इसमें 9 नवंबर को पहले मुकाबले पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से 10 नवंबर को होगा.
पर क्या आपको पता है कि अगर यह दोनों सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं तो फाइनल में कौन-कौन टीम पहुंचेगी. आज हम आपको बताएंगे कि अगर अंतिम-4 के दोनों मैच रद्द हो जाएंगे तो फाइनल में किन टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी और कैसे.
सेमीफाइनल रद्द हुआ तो किसके बीच होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल और भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो भारत और न्यूजीलैंड की टीम खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में सीधे तौर पर प्रवेश कर जाएगी.
दरअसल, इसका कारण यह है कि सुपर-12 के ग्रुप ए में 7 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टॉप पर रही थी वहीं भारतीय टीम 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप पर टॉप पर थी. ऐसे में अगर सेमीफाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बने रहने का फायदा होगा और दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सीधे तौर पर प्रवेश कर जाएगी. हालांकि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश से बचने और मुकाबला पूरा करने के लिए रिजर्व डे भी रखा है.
भारत और न्यूजीलैंड बिना खेले पहुंच जाएगा फाइनल में
अगर दोनों मैचों में बारिश ने खलल डाला और दोनों रिजर्व डे के दिन बारिश हुई तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएगी.
फाइनल में भी बरिश से मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा
फाइनल में भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
फैन्स चाहेंगे कि तीनों मैच पूरा हो
फैन्स ही नहीं क्रिकेट दिग्गज, खिलाड़ी भी चाहेंगे कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच पूरा हो जिससे क्रिकेट का भरपूर डो़ फैन्स को मिल सके. वैसे, उम्मीद यही है कि मैच पूरा होगा और फैन्स क्रिकेट के रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर लुत्फ उठाएंगे.