दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि वायु प्रदूषण संबंधी स्थिति में सुधार होने के कारण दिल्ली में प्राथमिक स्कूल नौ नवंबर से फिर से खुलेंगे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण में सुधार को मद्देनजर प्रतिबंध हटाने पर चर्चा करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. औसत प्रदूषण एक्यूआई कल और आज 350 मापा गया। गोपाल राय के मुताबिक, पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, साथ ही हवा की दिशा भी बदली है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर 450 से अधिक पहुंच गया था. इस वजह से सीएक्यूएम ने दिल्ली एनसीआर में जीआरएपी 4 पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसके तहत ट्रकों की एंट्री पर बैन, प्राइमरी स्कूल बंद किये गए थे, दिल्ली में सरकारी दफ्तर में 50% कर्मी वर्क फ्रॉम होम पर थे. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण संबंधी स्थिति में सुधार होने के कारण दिल्ली में प्राथमिक स्कूल नौ नवंबर से फिर से खुलेंगे, साथ ही अन्य पाबंदियों को भी खत्म कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट निर्माण का काम अभी भी बैन रहेगा. पर्यवारण सेवा के तहत नई बसें हायर की जा रही हैं. रेलवे मेट्रो एयरपोर्ट बस टर्मिनल नेशनल सिक्योरिटी अस्पताल हैलरहकेयर पब्लिक प्रोजेक्ट को छोड़कर निर्माण के काम बाधित रहेंगे.दिल्ली के अंदर bs 3 पेट्रोल की प्राइवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. bs 4 डीजल की गाड़ियों पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे. इस दौरान फेज 3 में तहत mechnical स्वीपिंग जारी रहेगी वाटर स्प्रिंकलीग जारी रहेगी. आगे CAQM में निर्देशो के अनुरूप AQI के आधार पर फैसले लिए जाएंगे.