बेंगलुरु बेस कंपनी एमआरटी म्युजिक ने आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने फिल्म केजीएफ के गाने को अपने राजनैतिक फायदे के लिए प्रयोग किया है। इस काम के लिए अनुमति न लिए जाने का आरोप लगा कर एमआरटी ने इसे कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन बताया है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिन-ब-दिन चर्चा का केन्द्र हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा अभी तेलंगाना में है। मालूम हो कि उनकी यात्रा को 58 दिन पूरे हो चुके चुके हैं। लेकिन, इस सबके बीच राहुल गांधी के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु स्थित म्यूजिक लेबल एमआरटी म्यूजिक ने कंपनी ने राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज करवा दिया है। एमआरटी ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा में सुपरहिट फिल्म केजीएफ-2 के गानों का इस्तेमाल किया गया है।
एमआरटी म्यूजिक के पार्टनर एम नवीन कुमार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, कांग्रेस को भारतीय नागरिकों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए, लेकिन वह खुद कानूनों का उल्लंघन कर रही है. हमारे कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन कर रही है, जिसे हमने भारी निवेश के माध्यम से हासिल किया है. कांग्रेस की इस हरकत से जनता में गलत संदेश जाता है, और हमारे कॉपीराइट की सुरक्षा के प्रयासों के बिल्कुल विपरीत है. इस गंभीर उल्लंघन को हम पूरी कोशिश के साथ चुनौती देंगे.’ एमआरटी म्यूजिक का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नरसिम्हन संपत ने कहा, कंपनी के स्वामित्व वाले कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
इस FIR में राहुल गाँधी सहित अन्य 2 नामजदों पर आरोप है कि उन्होंने केजीएफ-चैप्टर 2 के गाने ‘फलक तू गराज तू’ का दुरुपयोग किया है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसी हरकत गाने से अनुचित लाभ कमाने के मकसद से की गई है। इसी शिकायत में भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गाँधी के दिमाग की उपज बताया गया है। इसमें लिखा गया है कि यह यात्रा राहुल गाँधी ने खुद को प्रचारित करने के मकसद से की है।
कांग्रेस पर फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ के हिंदी वर्जन से संबंधित गानों को अवैध रूप से डाउनलोड, सिंक्रोनाइज और प्रसारित करके एक वीडियो बनाने और ‘भारत जोड़ा यात्रा’ के लोगो के साथ ‘इसे कांग्रेस के स्वामित्व में दिखाने’ और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने का आरोप है. एमआरटी म्यूजिक ने अपनी शिकायत में कहा है, कांग्रेस की ओर से यह गैरकानूनी कार्रवाइयां ‘कानून के शासन और निजी व्यक्तियों और संस्थाओं के अधिकारों की घोर अवहेलना’ को दर्शाती हैं. जबकि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद ‘देश की सत्ता में वापसी का अवसर पाना है, जिससे वह आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करसके और व्यवसायों के अनुकूल कानून बना सके.’