रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच गंदी लड़ाई हुई. इसका वीडियो सामने आया है.

बिग बॉस में आज ‘शनिवार का वार’ होने वाला है. जहां हर हफ्ते की तरह शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारते हुए नजर आएंगे. साथ ही कुछ घरवालों को जमकर फटकार भी लगाएंगे. साजिद खान से लेकर सौंदर्या तक की सलमान गलतफहमी दूर करेंगे. वहीं पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि घर का हर कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. शालीन के बाद अब शिव ठाकरे भी प्रियंका से झगड़ते हुए नजर आए.
दरअसल शनिवार के वार से पहले शो के मेकर्स ने बिग बॉस 16 का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शिव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप तो दूसरों के मुद्दों में भी बोलते हो तो मैं क्यों नहीं, ऐसे में प्रियंका अपनी बात रखती हैं. लेकिन शिव को ज्यादा एग्रेसिव होता हुआ देख अंकित बीच में आते है. जिसपर शिव उन्हें प्रियंका का पोपट बताते हैं. वायरल हो रहे इस प्रोमो में बात बिगड़ती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि स्टैन बीच-बचाव करते हुए भी दिख रहे हैं.
बता दें, सोशल मीडिया पर प्रियंका और अंकित के फैंस का ये कहना है कि, अब सब समझ गए हैं कि प्रियंका एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर है. इसलिए बिना बात के शालीन ने भी प्रियंका से पंगे लिए. जबकि उस मुद्दे में उनका मजाक उनके अपने दोस्त और अब्दु ने उड़ाया था. लेकिन शालीन ने अपनी सारी भड़ास प्रियंका पर निकाली थी. क्योंकि शालीन खुद ये बात कहते हुए नजर आए थे कि प्रियंका इस वक्त छाई हुई है. अब शिव भी शालीन की राह पर चल पड़े हैं.