जोश ने मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, मिचेल सेंटनर और जिमी निशान को आउट कर ये कारनामा किया.

दूसरी हैट्रिक शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिली. न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल जोशुआ ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लिए. इससे पहले भी एसोसिएट्स देश यानी यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह कारनामा 19वें ओवर में कम ही हुआ, क्योंकि आसानी से 200 रन की ओर बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 185/6 का ही स्कोर बना सकी.
हैट्रिक में धाकड़ बल्लेबाजों को फंसाया
जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (61) को बैकवर्ड स्क्वैयर लेग में कैच आउट करवाया। अगली गेंद पर जेम्स नीशाम LBW हुए तो मिचेल सैंटनर उनके लगातार तीसरे शिकार बने, वह भी पगबाधा ही आउट हुए। इस तरह लिटिल मेंस टी-20 विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने वाले कुल छठे गेंदबाज भी बन गए हैं। लिटिल ने अपने चार ओवर के कोटा में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। भारतीय मूल के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने संयुक्त अरब अमीरात की ओर से खेलते हुए इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ जीलॉन्ग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। मयप्पन ने भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और दासुन शनाका को लगातार डिलीवरी में वापस भेजा था।
न्यूजीलैंड ने दिया 186 रन का लक्ष्य
फॉर्म में लौटे केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए। विलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौक और तीन छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 18 गेंद में 32, ग्लेन फिलिप्स ने नौ गेंद में 17 और डेरिल मिशेल ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण विलियमसन का फॉर्म में लौटना रहा। शुरुआत में संघर्ष करने के बाद उन्होंने खुलकर खेला, उन्होंने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। दो गेंद बाद उन्होंने उसी जगह पर दूसरा छक्का लगाया। वह 19वें ओवर में इसी तरह का शॉट फिर खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिए।
टी 20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
1.ब्रेट ली- 2007 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश
2.कर्टिस कैम्फर- 2021 वर्ल्ड कप: आयरलैंड vs नीदरलैंड्स
3.वानिंदु हसारंगा- 2021 वर्ल्ड कप: श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका
4.कगिसो रबाडा- 2021 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड
5.कार्तिक मयप्पन- 2022 वर्ल्ड कप: यूएई vs श्रीलंका
6.जोशुआ लिटल- 2022 वर्ल्ड कप: आयरलैंड vs न्यूजीलैंड
इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए है.. मैच एडिलेड ओवल में खेला गया. मुकाबले में जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड अब 7 अंको ं के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है.