1 करोड़ रुपये की कीमत वाले आईफोन की एंट्री हो गई है. लग्जरी ब्रांड कैवियार ने ऐपल के लेटेस्ट आईफोन 14 प्रो मैक्स का लिमिटेड एडिशन कस्टमाइज किया है. इस आईफोन के पीछे रोलेक्स की घड़ी लगी है.

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी कही जाने वाली एप्पल कंपनी अपनी आईफोन की एक से बढ़कर एक सीरिज को लॉन्च करती रहती है। अभी हालकि में कंपनी की तरफ से आईफोन की 14 सीरिज के एक से बढ़कर एक 4 फोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 14 प्रो मैक्स के इन हाईटेक मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
इस बीच कई सारी ऑन लाइन साइट्स इन पर ऑफर भी दे रही हैं। ऐसे में आईफोन का आईफोन 14 प्रो मैक्स फोन काफी चर्चाओं में बना हुआ है। वजह है इसकी कीमत। आईफोन 14 प्रो मैक्स को हाईटेक फीचर्स के साथ 1 करोड़ रूपए में लॉन्च किया गया है। लग्जरी ब्रांड कैवियार ने एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स को लॉन्च किया है। इस शानदार फोन को हीरे और कीमती धातुओं से बनाया गया है। एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स में कंट्रोल पैनल पर एक एम्बेडेड रोलेक्स वॉच दी गई है। जिसका डिजाइन बेहद शानदार लग रहा है।
आपको बता दें, रोलेक्स डेटोना आईफोन 14 प्रो को पीछे लगाया गया है। जो दिखने में काफी अट्रेक्टिव लग रहा है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस फोन को काफी पेशेवर लोगों से बनवाया गया है। इस आईफोन 14 प्रो मैक्स में स्पीडोमीटर और स्विच सोने के लगाए गए हैं। आपको बता दें, आईफोन 14 प्रो मैक्स सीमित संस्करण बताया जा रहा है। इसकी स्क्रिन की अगर बात करें तो इसमेंएक सुपरकार के डैशबोर्ड के तस्वीर की तरह उकेरा गया है। इसे बनाने में 18 K गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।