हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि संजय कुंडू इससे पहले सितंबर 2019 से मई 2020 तक CM जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं. ऐसे में उनकी CM के साथ काफी नजदीकियां हैं.

माचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने DGP संजय कुंडू की शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस विधि विभाग के चुनाव समन्वयक प्रशांत शर्मा ने शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि डीजीपी संजय कुंडू सितंबर, 2019 से मई, 2020 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव रहे हैं। ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं। पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए।
चुनाव को प्रभावित करने की आशंका
प्रशांत शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी मुख्यमंत्री से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह प्रदेश में लोगों के मतदान को प्रभावित करेंगे। साथ ही पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जाए।