गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

इसुदान गढ़वी गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. अरविंद केजरीवाल ने सीएम फेस के लिए उनके नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की अपनी पसंद का पंजीकरण कराने को कहा था. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो नंबर्स जारी किए गए थे, उन पर 16,48,500 लोगों का रिस्पॉन्स आया. इनमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम को वोट दिया. जैसे ही केजरीवाल ने मंच से इसुदान के नाम की घोषणा की वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रणाम करने के बाद बगल में ही बैठीं अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसुदान की मां भी अपनी कुर्सी से उठीं और बेटे को गले लगा लिया.
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी 9वीं सूची की घोषणा की थी, जिसके साथ उसके अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है. आपको बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 2 चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार थे. वह गुजरात में लोकप्रिय टीवी एंकर थे और उनका ‘मन मंथन’ प्रोग्राम रात को 8 से 9 बजे तक 1 घंटे के लिए प्रसारित होता था. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के द्वारका जिले के पिपलिया गांव में हुआ. उन्होंने जून, 2021 में AAP की सदस्यता ली थी और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
केजरीवाल ने जारी किया था वॉट्सएप नंबर
केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि ये लोग दिल्ली में बैठकर मुख्यमंत्री तय करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं करती है. केजरीवाल ने कहा हम लोगों से पूछकर गुजरात का सीएम तय करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए?
केजरीवाल ने पिछले दिनों गुजरात की जनता के लिए वॉट्सएप नंबर जारी कर लोगों से पूछा था कि हम जानना चाहते हैं कि नेक्स्ट सीएम कौन होना चाहिए. इसके लिए हम व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर रहे हैं.
गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है
इस बार गुजरात में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा की जहां गुजरात में नींव मजबूत है तो वहीं ‘आप’ पिछले कुछ सालों से वहां अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 99 सीट हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थी.