आईसीसी ने बुधवार को जारी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को पहले स्थान पर जगह दी. विराट कोहली भी टॉप-10 का हिस्सा हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने. सूर्यकुमार यादव ने भी इस मुकाबले में छोटी लेकिन असरदार पारी खेली. उनके बल्ले से 16 गेंदों पर अहम 30 रन आए. सूर्या के लिए कल आईसीसी की तरफ से भी एक खुशखबरी आई. वो आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी विराट और सूर्यकुमार यादव के बीच एक मजेदार घटनाक्रम देखने को मिला.
बांग्लादेश पर जीत के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की. इस तस्वीर में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कैरेक्टर एंड कनविक्शन” हिन्दी में इसका मतलब होता है चरित्र और दृड़ विश्वास. विराट कोहली मैच जीतने के लिए टीम इंडिया की अप्रोच और आत्मविश्वास का जिक्र कर रहे थे.
इसी बीच विराट की तस्वीर पर सूर्यकुमार यादव का भी कमेंट आया.सूर्या ने फिल्म पुष्पा के अंदाज में इसपर लिखा, “फायर है.” विराट की तरफ से इसपर जवाब देते हुए लिखा गया कि “भाऊ सबसे ऊपर”.
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच मैदान और बाहर गजब की केमिस्ट्री नजर आती है. चाहे पिच पर रन भागते वक्त तालमेल की बात हो या फिर टीम के लिए योगदान देने का मामला. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया में अहम योगदान देते हैं.