अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिले कुछ सुरागों के तहत ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा था जिसे उन्होंने बीजेपी की साजिश बताया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. हेमंत सोरेन ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हमने गुनाह किया है तो सीधा गिरफ्तार करो. उन्होंने कहा कि इन्होंने ED,भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है.क्या झारखंडियों से डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं जब झारखंडी अपनी चीज़ों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं कि आपको सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे ईडी ने आज तलब किया है जबकि आज छत्तीसगढ़ में मेरा पहले से ही एक कार्यक्रम है.अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो. क्यों हो रही है पूछताछ.
पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से मिले सीएम के खिलाफ सुराग
इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक बयान में कहा कि सीएम का पहले सी रायपुर का कार्यक्रम तय है और वो वहीं जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, ईडी के समन को लेकर सीएम खुद बात करेंगे. दरअसल, अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिले कुछ सुरागों के तहत ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है.
हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक ईडी को मिला…
ईडी ने बीते दिनों पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें साफ शब्दों में इस बात का जिक्र था कि गिरफ्तार पंकज मिश्रा के घर छापेमारी में दस्तावेजों में सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला. इनमें दो चेक पर सीएम के साइन भी मिले.