दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी बाबर आजम की खराब फॉर्म दिखी थी, आजम सिर्फ 6 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कगिसो रबाडा कैच लपके गए.

बाबर आजम का बुरा फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी दिखा, आजम केवल 6 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कागिसो रबाडा द्वारा लपके गए. बाबर का जो कैच रबाडा ने लिया वो बेहद ही कमाल का रहा. दरअसल, बाबर का खराब फॉर्म का असर ये रहा कि उन्हें 6 रन बनाने के लिए 15 गेंद का सामना करना पड़ा. खुद पर दवाब आता देख पाकिस्तानी कप्तान ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर हवाई शॉट मारा लेकिन बाबर की किस्मत आज भी उनके साथ नहीं थी. ऐसे में गेंद मिड विकेट पर गई जहां रबाडा भागकर आए और एक कमाल का कैच लेकर बाबर की 6 रन की पारी का अंत कर दिया. आईसीसी ने रबाडा के कैच का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रबाडा का यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बेस्ट कैच में शुमार किया जा सकता.
वहीं, बाबर इस टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. अबतक इस टूर्नामेंट में बाबर ने 4 पारी खेलते हुए सिर्फ 14 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी ओऱ एशिया कप में भी पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला खामोश रहा था. बाबर ने एशिया कप में 6 पारी में सिर्फ 68 रन बनाए थे. टी-20 वर्ल्ड कप में उम्मीद थी कि बाबर कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं, साल 2022 में अबतक T20I की बात की जाए तो बाबर ने 13 पारियों में 543 रन बनाए हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में करो या मरो के मैच में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने बल्लेबाज हरफनमौला मोहम्मद हारिस को चोटिल फखर जमां की जगह टीम में चुना है. वहीं साउथ अफ्रीका ने चोटिल डेविड मिलर की जगह हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को चुना है.