शैंपू बालों से ऑइल की लेयर हटाकर इन्हें ड्राई बना सकते हैं। इससे बचने के लिए कंडीशनर किया जाता है। अगर कंडीशनर से बाल चिपचिपे लगते हैं तो आप रिवर्स वॉशिंग कर सकते हैं।

बालों को धोने के आमतौर पर कई तरीके होते हैं लेकिन रिवर्स वॉशिंग के बारे में कम ही लड़कियां जानती हैं. रिवर्स वॉश में बालों पर शैंपू लगाने से पहले कंडीशनर लगाया जाता है. इसे ज्यादा वॉल्यूम पाने के लिए किया जाता है जिससे बाल चिपके हुए ना लगें. खासकर पतले बालों वाली लड़कियों को रिवर्स वॉशिंग की सलाह दी जाती है. जानिए रिवर्स वॉशिंग करने के तरीके, फायदे और ध्यान रखने वाली जरूरी बातों के बारे में.
क्या है रिवर्स वॉशिंग
बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल पहले किया जाता है. यह तरीका आमतौर पर लगभग सभी अपनाते ही हैं. शैंपू करने के बाद ही बालों को कंडीशनर किया जाता है. लेकिन, जैसा कि नाम से ही साफ समझ आता है कि रिवर्स वॉशिंग में बाल धोने की प्रक्रिया को रिवर्स करते हैं यानी कि घुमा देते हैं.
रिवर्स वॉशिंग में बालों पर पहले शैंपू लगाने के बजाय कंडीशनर लगाया जाता है और उसके बाद ही शैंपू किया जाता है. ऐसा करने के पीछे वजह है कि कंडीशनर पहले लगाकर बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए नमी और बालों के नेचुरल ऑयल्स को लॉक कर दिया जाता है. इसके बाद बालों को शैंपू करने से शैंपू बालों पर एक्स्ट्रा लगे हुए कंडीशनर को हटाता है जिससे बालों का नेचुरल ऑयल नहीं निकलता और बालों में चमक बरकरार रहती है.
इसके अलावा रिवर्स वॉशिंग में यह भी कहा जाता है कि कंडीशनर बालों पर बाद में लगाने पर बाल दबे हुए रहते हैं और उनमें वॉल्यूम ना के बराबर नजर आता है. इसीलिए बालों को घना और लहराता हुआ दिखाने के लिए रिवर्स वॉश किया जाता है.