अंजलि अरोड़ा ने बीती रात दोस्तों को बर्थडे पार्टी दी, जहां उन्होंने खूब मस्ती की। अंजलि की बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद सहित कई और सेलेब्स शुमार हुए, जहां उन्होंने धमाल किया।

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का आज जन्मदिन है। आज अंजलि 23 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर अंजलि ने बीती रात दोस्तों संग जमकर पार्टी की। पार्टी में अंजलि के उर्फी जावेद भी अपने अतरंगी अंदाज में नजर आईं। इसके अलावा अंजलि के कई और खास दोस्त भी इस पार्टी में मस्ती करते दिखे। अंजलि की बर्थडे पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की अंजलि ने किस तरह से अपने जन्मदिन पर धूम मचाई।
अंजलि अरोड़ा ने अपनी बर्थडे पार्टी में रेड कलर का गाउन पहना था। उनके इस गाउन का गला आगे और पीछे से काफी डीप था। इसके साथ की गाउन के बैक में रेशम के धागों की फ्रिल लगी थी, जो इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस के साथ अंजलि ने गले में रेड एंड व्हाइट स्टोन का नेकलेस पहना है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ ही अंजलि ने अपने बालों को कवर कर बन बनाया हुआ है। उनका मेकअप भी काफी लाइट है। इस दौरान अंजलि का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। उनके इस वीडियो को फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं।
अंजलि अरोड़ा ने बीती रात मुंबई के हेक्स-उच्च ऊर्जा अनुभव लाउंज बार में दोस्तों को प्री बर्थडे पार्टी दी। इस खास मौके पर उर्फी जावेद, निशा रावल, समीक्षा सुद, पारस कलनावत, उमर रियाज, अली मर्चेंट, जीशान खान और विनीत कक्कड़ सहित कई अन्य सेलेब्स शुमार रहे। अंजलि की पार्टी में सभी सेलेब्स ने खूब मस्ती और डांस किया।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अंजलि अरोड़ा का एक अश्लील एमएमएस वीडियो लीक हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अंजलि जमकर ट्रोल हुई थीं। हालांकि इसके बाद अंजलि ने अपने बयान में कहा था कि वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं हैं।