जान्हवी कपूर ने एक बार फिर से अपने डांसिंग मूव्स से लोगों को अपना दिवाना बना दिया है. झलक दिखला जा के सेट से सामने आया एक्ट्रेस का बेली डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों जाह्नवी लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। जाह्नवी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने डांस का जो टैलेंट दिखाया उसे देखकर जजेस की भी बोलती बंद हो गई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये कोई पहली बार नहीं है जब जान्हवी का कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इसके पहले भी एक्ट्रेस के कई वीडियोज फैंस के बीच वायरल हुए हैं. बता दें जान्हवी ने एक शो के दौरान बताया था कि उन्होंने कोविड 19 में बेली डांस सीखा है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जान्हवी का डांस रील लोगों को खूब पसंद भी आया था. यही वजह है कि अब एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उनको लोगों की इस डिमांड को पूरा करना ही पड़ता है.
बेली डांस से जाह्नवी ने किया हर किसी को हैरान
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली का प्रमोशन करने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर पहुंची। इस दौरान जाह्नवी ने ‘नदियों पार सजन डा जाना..’ गाने पर जबरदस्त बेली डांस किया। इस दौरान उनके बेली मूव्स को देखकर शो की जज की जज माधुरी दीक्षित देखती रही रह गईं। वहीं टेरेंस लेविस भी एक टक एक्ट्रेस को निहारते रह गए। इस वीडियो को कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने जाह्नवी के डांस की तुलना नोरा फतेही से की है।
इस दिन रिलीज हो रही है मिली
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल भी मेन रोल में हैं। मिली मलयालम थ्रिलर फिल्म हेलेन का ऑफिशियल रीमेक है। यहां हेलेन की जगह मिली नौडियाल हैं, जो 24 साल की है। उसने बीएससी नर्सिंग में ग्रेजुएशन किया है। लाइफ में कुछ करना चाहती है। हालात बिगड़ जाते हैं, जब वो अचानक गायब हो जाती है।