आधार से जुड़ी धोखाधड़ी से बचाव के लिए सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई ने एक आधिकारिक जानकारी साझा की है। कंपनी ने यह जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर की है। उन्होंने इससे बचने के टिप्स भी शेयर किए हैं।

आधार भारतीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और हर कोई आधार से जुड़ी चीजों को नहीं देखता है। साथ ही यूजर्स इसमें अपनी जानकारी को अपडेट रखते हैं। लेकिन हैकर्स इन दिनों नए तरीके भी तलाश रहे हैं ताकि यूजर्स के अकाउंट हैक किए जा सकें. इसके बाद यूजर्स का डाटा एक्सेस कर बैंक अकाउंट को खाली भी कर सकते हैं। ऐसे धोखेबाजों से बेगुनाह लोगों को बचाने के लिए आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई ने एक आधिकारिक जानकारी साझा की है.
दरअसल, UIDAI का ट्विटर पर आधार नाम से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है. ऑफिशियल ट्वीट में कंपनी ने जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया है कि फ्रॉड से सावधान UIDAI कभी भी आपके आधार का ओटीपी और एमआधारऐप पिन किसी के भी साथ शेयर न करें. अपने आधार की डिटेल्स सिर्फ माय आधार पोर्ट्ल पर जाकर और आधार सेंटर पर जाकर ही अपडेट करें.
आधार से मिलती हैं कई सेवाएं
Aadhaar की मदद से बैंक से सीधे रुपये निकालने से लेकर यूजर्स बहुत से कामों को कर सकते हैं. आधार कार्ड की मदद से बैंक लोन और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. आधार कार्ड पर जरूरी जानकारी होती है और अगर आप किसी के साथ ओटीपी को शेयर करते हैं, तो वह आपका मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियों को बदल सकता है.
आधार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हुआ ट्वीट
बीते कुछ साल में बढ़ा है ऑनलाइन फ्रॉड
बीते कुछ साल के दौरान ऑनलाइन और टेलीफोनिंग फ्रॉड की संख्या बढ़ गई है. इसमें आधार संबंधित फ्रॉड भी शामिल है, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकारी एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी शेयर की है.