बिग बॉस को ऑन एयर हुए अभी 1 महीना ही हुआ है लेकिन बिग बॉस के घर में अभी से ही घरवालों के बदलते रिश्ते दर्शकों को हैरान कर रहे हैं।

बिग बॉस 16 के हर एपिसोड में मनोरंजन का तड़का देखने को मिल रहा है। सीजन के हर एपिसोड का दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो जैसे जैसे आगे बढ़ा रहा है तो शो में और भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो शुरु होने के बाद घर में कई ग्रुप बनते हुए दिखे, लेकिन यह ग्रुप बिखरा हुआ लग रहा है। एक दो सदस्य को छोड़ दे तो सभी घरवालों की आपस में लड़ाई हो चुकी है। वहीं शो में कई सदस्य अपने आपको दर्शक के सामने नजर आने के लिए बिना वजह किसी न किसी घरवालों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। आज के एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया देखने को मिली। वहीं गौतम को छोड़ दे तो सभी घरवाले इसका हिस्सा बने। वहीं बीते एपिसोड में ज्यादातर घरवाले नॉमिनेशन की प्रक्रिया में दूसरे सदस्य के लिए अपने अंदर की भरी भरास को निकालते नजर आए।
बता दें कि जब अब्दू को किनी दो सदस्य को नॉमिनेटेड करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने निर्णय से सभी को चौका दिया। उन्होंने प्रियंका और सुम्बुल को नॉमिनेटेड करने के लिए चुना। उन्होंने सुम्बुल को कहा कि जब उन्होंने उन्हें पिछले हफ्ते नॉमिनेटे किया था तो उसके बाद आकर गले मिलकर कही थी वो काफी ज्यादा दुखी है। ये बात उनको बिलकुल पसंद नहीं आई थी। इसलिए उन्होंने सुम्बुल को नॉमिनेटे करने के लिए चुना। बता दें कि अब्दू सुम्बुल से इतने खफा है कि उनसे एक हफ्ते से बात नहीं कर रहे हैं।