1 नवंबर को बच्चन बहू यानि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐश के इस स्पेशल दिन पर उन्हें बाॅलीवुड से जुड़े फ्रेंड्स, परिवार और फैंस से ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं।वहीं बच्चन बहू इस खास दिन पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ बप्पा के दर्शन करने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज भी अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.अपने जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जहां ऐश्वर्या और आराध्या ने भगवान के दर्शन किए.
मंदिर के अंदर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पंडित जी से आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं.
अपने जन्मदिन के खास मौके पर ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को भी बप्पा के दर्शन करवाए. एक्ट्रेस भगवान में काफी आस्था रखती हैं. वो अक्सर यहां आती रहती हैं.
मुंबई का सिद्धिविनायक का ये मंदिर काफी मशहूर है. ऐश्वर्या को पहले भी बच्चन परिवार के साथ इस मंदिर में देखा गया है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.