बिहार में छठ पूजा के दौरान डूबने सहित विभिन्न हादसों में 53 लोगों की मौत हो गयी है.

बिहार में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 53 लोगों की जान चली गई। इन मौतों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना जताते हुए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। इसे लेकर प्रशासन को भी निर्देश दे दिए गए हैं।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न छठ घाटों पर नहाने के दौरान डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई।
उधर शहरों की बात की जाए तो मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में तीन-तीन, भागलपुर एवं रोहतास में दो-दो तथा कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, नवादा, सीतामढ़ी, वैशाली, सहरसा, कटिहार, पटना एवं मधेपुरा जिला में एक-एक व्यक्ति की छठ घाटों पर नहाने के दौरान डूबने से तथा अररिया में छठ घाट पर बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई है ।
विभाग के अनुसार 29 से 31 अक्टूबर के बीच नदी, नहर, तालाब, पोखर और छठ घाट पर अन्य हादसों में 32 लोगों की हादसे में जान चली घई। इन 32 लोगों में पटना एवं पूर्णिया में पांच-पांच, सहरसा में चार की मौत, समस्तीपुर में तीन, खगडिया, भागलपुर एवं गया में दो-दो। गया, बेगूसराय, बक्सर, कटिहार, औरंगाबाद, शिवहर, बांका, सुपौल एवं कैमूर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।