एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि हाल ही में एक्शन सीन शूट करने के दौरान एक्टर ने अपना पैर तुड़वा लिया है। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है, वॉश बेसिन तोड़ने के चक्कर में उनके साथ हादसा हुआ है.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी एक्शन शूट करना एक्टर को भारी पड़ जाता है और इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक्शन सीन शूट के दौरान टाइगर श्रॉफ का पैर टूट गया है। इस बात की जानकारी टाइगर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
टाइगर श्रॉफ का टूटा पैर
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक्शन सीन शूट करते नजर आ रहे हैं। शूट के दौरान वॉश बेसिन तोड़ने के चक्कर में उन्हें गंभीर चोटें लगीं। वीडियो में एक्टर विलेन से फाइट कर रहे होते हैं, अचानक वो वॉश बेसिन तोड़ने की कोशिश करते हैं, जिस कारण उनका पैर टूट जाता है।
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- कंक्रीट का वॉश बेसिन तोड़ते समय मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर दूंगा और मैं अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहुंगा कि मैंने भी वॉश बेसिन तोड़ दी।
टाइगर का यह वीडियो पुराना मालूम होता है। क्योंकि उनके इस पोस्ट पर साबिर खान ने लिखा- ‘इस दिन हमने लगातार 24 घंटे शूट किया था। वहीं, एक्टर द्वारा वीडियो अपलोड करने के बाद उनके फैंस में नाराजगी देखने को मिल रही है। फैंस जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
टाइगर का वर्कफ्रंट
युवाओं के दिलों पर राज करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉप जल्द ही ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार भी है। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों की ओर से राम सेतु को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह कमाई के मामले में लगातार ऊपर जा रहा है।