मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर AAP के नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल को गोपनीय चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपये दिए थे. इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”अभी मैंने पढ़ा इस आरोप के बारे में. पंजाब चुनाव से पहले वो कुमार विश्वास को लेकर आए थे. गुजरात में इतनी बुरी हालत हो रही है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर की जरूरत पड़ रही है. परसों मोरबी का हादसा होता है. लगता नहीं कि मोरबी से ध्यान भटकाने के लिए फर्जी स्टोरी प्लांट की गई है.अब सभी चैनल सुकेश की बात कर रहे हैं.”
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को गोपनीय चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पीए के जरिए 2 करोड़ रुपये महीना बतौर प्रोटेक्शन मनी मांगे थे. तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश ने दावा किया कि गिरफ्तारी से पहले उसे साउथ इंडिया में आम आदमी पार्टी में बड़ा पद देने के लिए पार्टी ने उससे 50 करोड़ रुपये लिए थे. सुकेश का दावा है कई बार सत्येंद्र जैन उससे मिलने तिहाड़ जेल भी गए थे.
आप पर हमलावर हुई बीजेपी
महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है. इस बीच सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी (उपराज्यपाल) विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है. इस चिट्ठी में सुकेश ने आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुकेश चंद्रशेखर ने किया ये दावा
सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी में ये दावा किया है कि, उसने आप नेता को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए और दक्षिण भारत में आप आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इसके बाद बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने ट्वीट पर बीजेपी पर हमला बोला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी खराब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है. केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि, ‘सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.’
बीजेपी प्रवक्ता ने आप पर साधा निशाना
बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, संबित पात्रा ने लिखा, ”यह बड़ा मामला है! सुकेश चंद्रशेखर ने ‘आप’ के मंत्री सत्येंद्र जैन, जो कि अभी जेल में हैं, उसको प्रोटेक्शन मनी दिया था. पार्टी को भी करीब 50 करोड़ रुपये दिए गए थे. कोई संदेह नहीं कि आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्शन पार्टी क्यों कहा जाता है.”