भारत और बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में मैच दो नवंबर को होना है. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने अबतक तीन में से दो मैच जीते हैं. उनके पास भारत के बराबर चार अंक हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पड़ोसी देश के कप्तान शाकिब अल हसन का एक बड़ा बयान सामने आया है. शाकिब ने स्पष्ट कर दिया है कि वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. भारत इस वर्ल्ड कप को जीतने का दावेदार है. उनका मकसद केवल भारत को झटका देने का है.
मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान शाकिब अल हसन ने कहा, “हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण हैं. इसी अप्रोच के साथ हम मैदान में उतर रहे हैं. हम किसी एक विरोधी टीम पर फोकस करना नहीं चाहते. हम बस अपने प्लान पर डटे रहना चाहते हैं. हम वर्ल्ड कप में अपने क्रिकेटर्स की स्ट्राइकरेट को लेकर चिंतित नहीं हैं. हमारा प्रयास है कि सभी विभागों में एक पूर्ण टीम परफॉर्मेंस दिया जाए.
शाकिब ने कहा, “मुझे लगता है कि यह मैच हाउस फुल होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम जहां भी जाती है उन्हें पूरा समर्थन मिलता है. यह एक अच्छा मैच होने वाला है. भारत यहां वर्ल्ड कप जीतने आया है. हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. आप परिस्थिति को समझ सकते हैं. अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं तो यह उनके लिए एक बड़ा झटका होगा. हम भारत को यह झटका देने का पूरा प्रयास करेंगे.”
बता दें कि कई मौकों पर बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में भारत का खेल बिगाड़ चुकी है. साल 2007 के 50 ओवरों के विश्व कप के दौरान बांग्लादेश से हारकर ही भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई थी. अपने दिन पर बांग्लादेश किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है. कई मौकों पर उन्होंने यह साबित भी किया है.