अंकिता लोखंडे ने हैलोवीन बैश में दिखाया मीठा इशारा,सभी पैपराजी को दिया ये खास गिफ्ट

पश्चिमी देशों में मनाए जानेवाले इस हैलोवीन पार्टी का नशा अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है और फिल्मी सितारे इन दिनों खूब बढ़-चढ़कर हैलोवीन पार्टियां रख रहे हैं और इसमें शामिल भी हो रहे हैं।
हैलोवीन डे पर अकिंता लोखंडे और विक्की जैन ने हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त शामिल हुए हैं. पार्टी में अली गोनी, जैस्मीन भसनी, अर्जुन बिजलानी, अमृता खानविलकर समेत कई सेलेब्स डरावने लुक्स में पहुंचे. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हॉरर कपल दिखे. विक्की जैन ने आंखों पर काजल लगाया हुआ था जो उनके कानों तक जा रहा था. अंकिता लोखंडे शिमरी गोल्डन ड्रेस में दिखीं.
इसी बीच एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने देर रात अपने घर हैलोवीन का आयोजन किया। इस दौरान कई टीवी सितारे शामिल हुए। हैलोवीन पार्टी में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने अपने खतरनाक लुक से सारी महफिल लूटी। तो वहीं, अंकिता बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई। अंकिता लोखंडे हैलोवीन पार्टी में गोल्डन और सिल्वर कॉम्बिनेशन के शिमर गाउन में पहुंची थीं। वहीं, विक्की जैन भूतिया लुक में नजर आए।
इस मौके पर सभी डरावने और भूतिया गेटअप में एकसाथ इकट्ठे हुए। एक्टर करणवीर बोहरा ने पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारी थी।