आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां दिल्ली के नरेला में मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. 2-3 लोगों के बिल्डिंग के अंदर फंसे होने की आशंका है.

दिल्ली के नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई. फिलहाल दो लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि दो को बचा लिया गया है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। कुछ लोगों के फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका है। जबकि कुछ लोगों के घायल होने की आशंका भी है।
फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश लगातार जारी है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेज दी गई. आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है.
नरेला में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नरेला स्थित फैक्ट्री में आग तब लगी जब कर्मचारी उसमें काम कर रहे थे. आशंका है कि 2-3 लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हो सकते हैं. उनको बचाने के लिए दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.
हादसे में दो लोगों की मौत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग की घटना नरेला औद्योगिक क्षेत्र में लगी है. कुछ लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सभी की हालत स्थिर है. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, उनकी पहचान की जा रही है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पुणे के एक होटल में भी आज (मंगलवार को) भयानक आग लग गई. राहत की बात है कि आग हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग ने सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.