विराट कोहली के होटल रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके होटल रूम के अंदर क्या कुछ है आप देख सकते हैं। उनके बाथरूम से लेकर होटल रूम में मौजूद आलमारी के अंदर तक क्या कुछ है आप इस वीडियो में देख सकते हैं। दरअसल विराट कोहली के होटल रूम का यह UNSEEN वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी जानकारी के बिना शेयर किया गया था। यह वीडियो देखकर विराट अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए। उन्होंने यह वीडियो खुद शेयर किया और कैप्शन में अपना पूरा गुस्सा निकाला। विराट का मानना है कि इस तरह के वीडियो उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन हैं।
दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम पर्थ में है और माना जा रहा है कि यह वीडियो पर्थ के ही होटल का है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2 का मैच खेला गया। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वीडियो में विराट के रूम की एक एक चीज़ साफ तौर पर दिख रही है. देखने पर लग रहा है कि विराट के कमरे में एक से ज़्यादा लोग मौजूद थे. और अंदाज़ा यही है कि ये होटल स्टाफ के सदस्य ही रहे होंगे. वीडियो विराट के रूम की टेबल से शुरू होता है, जहां पर लक्ष्मी -गणेश की मूर्तियां सफेद कपड़े पर रखी हुई नज़र आ रही हैं. वहीं विराट की घड़ियां और चश्मे भी रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ विराट कोहली का कपड़ो का सूटकेस, जूते और भारत की जर्सी भी नजर आ रहे हैं. वहीं विराट की टेबल पर क्रीम के अलावा कुछ और हेल्थ प्रोडक्ट्स भी दिखाई दे रहे हैं.
विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए रुकी हुई थी. इस मैच के बाद ही ये वीडियो सामने आया है.
वहीं विराट के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई ने भी इस पर खेद जताया है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है.
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा कि “मैंने कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां पर फैंस ने कोई भी संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है. यहां पर तो पूरी तरह से अपमान किया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं.”
उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ चीज़ों में प्राइवेसी से हर किसी को मदद मिलती है. साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है.”
आपको बता दें इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रॉडकास्टर्स द्वारा विराट और अनुष्का की बेटी वामिका की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद इस कपल ने मीडिया से अनुरोध किया था कि इन तस्वीरों को प्रसारण ना करें.