प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार से गुजरात के दौरे पर हैं. आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम ने भावुक होते हुए कहा कि मैं केवड़िया में हूं, लेकिन मेरे जेहन में मोरबी पुल हादसा पीड़ितों का ख्याल है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार रविवार शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. एनडीआरएफ और सेना तैनात है.
दरअसल गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूटने से रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 132 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 177 लोगों को बचाया गया है. घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में हादसे के कारणों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जो इस मामले के हर पहलु पर जांच करेगी. वहीं इस ब्रिज की मरम्मत करने वाली ओरेवा कंपनी और अन्य जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304, 308, 114 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.